जून के हिस्से वाला एक भीगा दिन ,
और
जग की रीत वाले
सारे रंग चुक गए ,
अब बची है
याद ,
जो
कभी दवा सी निगली गई ,
कभी थपकी और
कभी सहेजी गई ,...
वक़्त पर तोड़ी भी गई ,
मुखर होते मौन से
हरी होती ,
बाहर आँगन में
बोई
तुलसी के पौधे सी
एक याद
और
जग की रीत वाले
सारे रंग चुक गए ,
अब बची है
याद ,
जो
कभी दवा सी निगली गई ,
कभी थपकी और
कभी सहेजी गई ,...
वक़्त पर तोड़ी भी गई ,
मुखर होते मौन से
हरी होती ,
बाहर आँगन में
बोई
तुलसी के पौधे सी
एक याद
बहुत खूब .जाने क्या क्या कह डाला इन चंद पंक्तियों में
ReplyDeleteआपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी......आपको फॉलो कर रहा हूँ |
ReplyDeleteकभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
संजय भास्कर
शब्दों की मुस्कुराहट
http://sanjaybhaskar.blogspot.in