दौड़ते-सरकते लम्हे
जब
कुरेदें
पावँ के अंगूठे को
तो
उन्हें उठा कर टाँग पाऊं ,
गीली सी उंगलियाँ
उलझा कर
निशान लगा सकूँ ...
सिर्फ
दो रंग के ,
पीठ टिका
जब
काँधे ढीले करूँ
तो
न बैठे
परछाई कोई बगल में,
न कच्ची न पक्की
न आधी न पूरी
बिना किसी शर्त के तार से पगी ऐसी
दीवार हो जाना
तुम !
जब
कुरेदें
पावँ के अंगूठे को
तो
उन्हें उठा कर टाँग पाऊं ,
गीली सी उंगलियाँ
उलझा कर
निशान लगा सकूँ ...
सिर्फ
दो रंग के ,
पीठ टिका
जब
काँधे ढीले करूँ
तो
न बैठे
परछाई कोई बगल में,
न कच्ची न पक्की
न आधी न पूरी
बिना किसी शर्त के तार से पगी ऐसी
दीवार हो जाना
तुम !
बहुत ही अच्छी लगी मुझे रचना.......... शुभकामनायें ।
ReplyDelete