अपने हिस्से की त्रिज्या पर चलती ,
घूमती हूँ वृत्त की परिधि पर ,
हैरान हो उठती हूँ
तालू में अटकी अपनी ही चीख से
ऐसी कोई आवाज़
मेरे
अन्दर भी रहा करती है ?
घूमती हूँ वृत्त की परिधि पर ,
हैरान हो उठती हूँ
तालू में अटकी अपनी ही चीख से
ऐसी कोई आवाज़
मेरे
अन्दर भी रहा करती है ?
भव्य और अद्भुद ... शायद हर इंसान जीवन के किसी मोड़ पर से यहाँ पहुँच रुक जाता हो ...
ReplyDeleteशायद
Delete