ट्रेन के नीचे रख ,
मिलाये हुए सिक्के
और
बांह पर से उतारा हुआ
एक गहरा दांत का निशान
सिरहाने रख ,
सुनती है जो
जमीन से कान लगाये ,
लौटती पदचापों को ,
पार कर जाती है ,
नंगे पाँव ,
कई सारे तीखे जंगल
लिखती है जब चिट्ठियाँ
हाथ में लिए
अधजला , अधूरा मफलर ,
दिख जाती है वो
अक्सर ,
उस शहर के उस दरवाज़े के पार
फैली हुई लिखाई के बीच ,
जागती हुई सी
मिलाये हुए सिक्के
और
बांह पर से उतारा हुआ
एक गहरा दांत का निशान
सिरहाने रख ,
सुनती है जो
जमीन से कान लगाये ,
लौटती पदचापों को ,
पार कर जाती है ,
नंगे पाँव ,
कई सारे तीखे जंगल
लिखती है जब चिट्ठियाँ
हाथ में लिए
अधजला , अधूरा मफलर ,
दिख जाती है वो
अक्सर ,
उस शहर के उस दरवाज़े के पार
फैली हुई लिखाई के बीच ,
जागती हुई सी
No comments:
Post a Comment