जीते हुए होते हैं आधे लम्हे
गीलापन उतरता हुआ आँखों से रह जाता है आधा ,
इस देह में हूँ मैं आधी ,
अघोरियों की खामोश गहरी आवाजों के बीच
अति पवित्र कुंड में विचरते ,
आधा रह जाने को ,
अभिशप्त है प्रेम
गीलापन उतरता हुआ आँखों से रह जाता है आधा ,
इस देह में हूँ मैं आधी ,
अघोरियों की खामोश गहरी आवाजों के बीच
अति पवित्र कुंड में विचरते ,
आधा रह जाने को ,
अभिशप्त है प्रेम
No comments:
Post a Comment