Thursday, 27 February 2014

बढती हुई गेंहू की बालियों के बीच ,
 जरुरी है
 नीले से लाल रंग के कई उतार-चढ़ाव लिए फूल को उखाड़ फेंकना
जरुरी है
सपाट पगडण्डी को बचाने के लिए
धागेदार जड़ो के साथ
चिरस्थाई
उग आये
 प्रेम को नोच फेंकना
 
 

No comments:

Post a Comment