जब तुम नहीं थे तब आरम्भ भी तुम ही थे ,
जब हो तो मध्य भी तुम ही हो ,
और
जब अंत होगा तब भी तुम ही रहोगे ,
तो फिर
कुछ भी बचा कहाँ सोचने के लिए ,
तुमने लिखी एक कहानी पानी पर
और
मैंने उसे आँखों में सहेज लिया
अब कुछ पाना शेष नहीं
जब हो तो मध्य भी तुम ही हो ,
और
जब अंत होगा तब भी तुम ही रहोगे ,
तो फिर
कुछ भी बचा कहाँ सोचने के लिए ,
तुमने लिखी एक कहानी पानी पर
और
मैंने उसे आँखों में सहेज लिया
अब कुछ पाना शेष नहीं
No comments:
Post a Comment