कुछ ढूँढ रहे हो ना ,
मिला कहीं?
रख कर भूल गए हो शायद ,
समय , दिन , तारीख़
मत पूछो
कि
कब दिया था तुम्हे ,
लौटा पाओगे क्या ?
जो मुझे भी नहीं मिलता। .
शायद तुम्हे ही मिल जाये
तुम में ही तो खोया है।
मेरी जमीन
मेरा आसमान
मिला कहीं?
रख कर भूल गए हो शायद ,
समय , दिन , तारीख़
मत पूछो
कि
कब दिया था तुम्हे ,
लौटा पाओगे क्या ?
जो मुझे भी नहीं मिलता। .
शायद तुम्हे ही मिल जाये
तुम में ही तो खोया है।
मेरी जमीन
मेरा आसमान
Beautiful ..!
ReplyDelete