शून्य से नीचे तापमान में बचे रहने के लिए
करती है धूप की तरफ चेहरा
गिरते हैं उल्का पिंड
जलते हुए चेहरे के साथ लेती हैं पींगे ,
ख्वाबों में भी नहीं आते
अब
हरसिंगार के फूल
करती है धूप की तरफ चेहरा
गिरते हैं उल्का पिंड
जलते हुए चेहरे के साथ लेती हैं पींगे ,
ख्वाबों में भी नहीं आते
अब
हरसिंगार के फूल
No comments:
Post a Comment