Friday, 23 August 2013

विवाह के बाद की
पहली रस्म,
तुम्हारी कलाई में बंधे
धागे में लगी
सात गांठों को
एक ही हाथ से खोलना था मुझे ,
वो रस्म अभी तक
पूरी नहीं हो पाई,
आज भी एक ही हाथ से
गांठें खोलने में
जुटी हुई हूँ!

1 comment: