Friday, 23 August 2013

सात

देखना चाहती हूँ ,
सातों नदियों के जल
तुम्हारी आँखों में ,

जब पुकारो मुझे ,
महसूस करना चाहती हूँ,
सातों सुरों का सारांश
तुम्हारे स्वर में ,      

चाहती हूँ पार करना ,
सातो द्वीप ,सातो समुद्र ,
सातो लोक ,सातो आसमान ,
तुम्हारा हाथ थामे -थामे !

1 comment: