स्मृतियों की बैसाखी कंधों के नीचे लगाये ,
खड़ा होने की कोशिश करता
ये है प्रेम?
आ सकने वाले पल से पीठ मोड़े,
बीत चुके लम्हों की गंध से
उदासी के रेशे चुनता ,
ये है प्रेम?
या फिर
जो कहा नहीं गया ,
कानो से गुजरे बिना
कहीं ठहर गया,
उग आया
कांधों से फिसलता हुआ
गर्दन के पास
ये है प्रेम?
क्या है प्रेम?
खड़ा होने की कोशिश करता
ये है प्रेम?
आ सकने वाले पल से पीठ मोड़े,
बीत चुके लम्हों की गंध से
उदासी के रेशे चुनता ,
ये है प्रेम?
या फिर
जो कहा नहीं गया ,
कानो से गुजरे बिना
कहीं ठहर गया,
उग आया
कांधों से फिसलता हुआ
गर्दन के पास
ये है प्रेम?
क्या है प्रेम?
No comments:
Post a Comment